Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

एक संदेश

बनना हो तो ये बनना
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

बनना हो तो ये बनना
जन मानस वरदान बनना
समझदार नागरिक बनना
पढ़े लिखे विद्वान जन पथ

दर्शक कर्मवीर निर्देशक देश
समाज इक आईना बनना
कटु भाषी नहीं मृदुभाषी बन
मनमोहक मधु वाणी बोलना

स्वार्थी नहीं परमार्थी बनना
निज हित विहीन हितैषी बनना
बेईमान नहीं ईमानदार बनना
अनुशासन गले लगाए रखना

आज्ञाकारी सदाचारी सत्यवादी
गद्दार नहीं देशी वफादार बनना
माँ दूध का कर्ज चुका कर्जमुक्त
ऋणहीन औरों को शिक्षा देना

दायित्वहीन नहीं कर्तव्यनिष्ठ बन
देश का मान अभिमान बढ़ाना
माता पिता की आस पूरी करना
आदर्श महान देशभक्त बेमिशाल

अचल अडिग देश रक्षक बनना
श्रद्धा करुणा प्रेमी हितकारी
असत्य हिंसा भूल सत्य अहिंसा
की पुजारी बन मातृभूमि का

कपूत नहीं सत्यवीर सपूत बन
पर्यावरण स्वच्छता प्रदूषण
जलवायु परिवर्तन को बचाना
धरा प्राण को सुरक्षित संरक्षित

रखने का तरकीब निकाल सुलभ
सुंदर दर्शन दे दार्शनिक बनना
हे ! मेरे देश के नवयुवक शिक्षार्थी
विद्यार्थी सच्ची शिक्षा कार्यान्वयन

से जग एक अनमोल सितारा बन
भारत माता का अभिमान बढ़ाना
भारत विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊंचा रहे हमारा झुकने
मत देना तीन रंगों से बना तिरंगा ॥

🇮🇳🌿🇮🇳♥️🇮🇳🥀💙

तारकेश्‍वर प्रसाद तराण

Loading...