Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2024 · 2 min read

मेरे प्यारे बच्चों

मेरे प्यारे बच्चों
मैं जानता हूं की
अब तुम बड़े हो रहे हो
जीवन तो हमेशा परीक्षा लेता ही है
पर तुम पहली बार दसवीं की परीक्षा दे रहे हो
तुम में से कोई काफी डरा होगा
तो किसी को ये काफी मुश्किल लग रहा होगा
पर सच कहूं तो
जो दसवीं कक्षा के पहले दिन से
इस दिन का इंतज़ार कर रहा होगा
उसको तो ये क्षण काफी रोमांचित कर रहा होगा

मैं जानता हूं
तुमने अब तक क्या पढ़ा और क्या छोड़ा
कितने अंक लाए और कितनी शाबाशी पाई
पर विश्वास करो की अच्छे अंक लाना
सफलता का कोई पैमाना नहीं
यहां जीतता वही है जो रुकना नहीं जानता
इस परीक्षा को तुम एक पड़ाव की तरह लो
थोड़ा सा सीख कर अपनी धार और तेज करो

डियर बच्चों
शायद तुम नहीं जानते
तुम्हारे जाने के बाद भी
स्कूल तुम्हारा इंतज़ार करेगा
तुम्हें रोज बड़ा होते देखा है न
तुम्हारे स्कूल ने
प्राइमरी ग्राउंड के सामने वो बरगद का पेड़
जहां तुम अपना टिफिन खाते थे
वो तुम्हें बहुत बड़ा होते एक दिन जरूर देखेगा
तुम्हारे टीचर्स को जब तुम्हारी सफलता की खबर मिलेगी
सोचो जरा.. उनके लिए वो दिन कैसा होगा

डियर बच्चों
मैं जानता हूं
की कई मौकों पर हमने तुम्हें बहुत डांटा होगा
कभी तो बिना कारण के पीटा भी होगा
तुम उस दिन अपसेट रहे होगे काफी
तुमने गुस्से में शायद अपने दोस्तो के बीच
हमें बुरा भला भी कहा होगा
हमारा कुछ अलग सा नाम भी रखा होगा
पर विश्वास करो
कोई टीचर ऐसा नहीं
जो तुम्हारी परवाह न करता हो
खैर तुम में से कल कोई टीचर बन गया
तो शायद समझ पाए
की कोई टीचर अपने स्टूडेंट्स से कितना जुड़ा होगा
तुममें से शायद कोई हमसे दुबारा नहीं मिलेगा
कोई मिलेगा भी तो शायद हम पहचान नहीं पाएं
पर इतना समझ लो क्लास खत्म हो जाने से
कोई भी बच्चा अपने टीचर से अलग नहीं हो जाता
तुम दूर जा रहे हो ,अपनी नई यात्रा पर
पर तुम्हारा टीचर तुमसे कभी दूर नहीं हो सकता…
अभिषेक राजहंस

Loading...