Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

बनोगे मेरे

सुनो बनोगे मेरे साये,
चलोगे मेरे संग,
कभी न अलग होने के लिए l

सुनो बनोगे मेरे कंगना,
बंधन में बाँधने के लिए,
कभी न तोड़ने के लिए l

सुनो बनोगे मेरी पायल,
अपने सुरों में मिलाने के लिए,
कभी न सुरों को अलग करने के लिए l

सुनो बनोगे मेरी बिंदियाँ,
मेरे माथे की गरिमा बढ़ाने के लिए,
कभी न बिछुड़ने के लिए l

Loading...