Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

बड़े ही वो हो

बड़े ही वो हो तुम,
धीरे -धीरे से,
जिंदगी में आये l

कुछ करिश्मा सा हुआ
जिंदगी में,
कि जन्नत ही गई l

सपने जो अधूरे,
से थे मेरे,
लगता है पूरे होने लगे l

तेरा वह,
प्यारा सा स्पर्श,
जैसे कुंदन बन गई मैं l

#छोड़ना_मत_बीच-अधर_में

Loading...