Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Mar 2024 · 1 min read

कप और ग्रिप

मैं कप हूँ,
तू मेरा ग्रिप है l

मैं चाय हूँ,
तू मेरा सिप है l

मैं कड़क चाय,
तू स्वाद है मेरा l

मैं सुबह हूँ,
तू महकता गुलाब है मेरा l

तू उदित हुआ सूरज,
मै कड़कती ठंड हूँ l

Sheema ✍

Loading...