Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jan 2024 · 1 min read

सुनो जरा कविता कुछ कहती है

सुनो जरा कविता कुछ कहती है

सुनो जरा कविता कुछ कहती है
जाने क्या क्या बातें करती है
तेरे मेरे भीतर बाहर के
सारे भाव उजागर करती है
सुनो जरा कविता कुछ कहती है

बातें जो आपस में होती हैं
बातें जो मन में रह जाती हैं
सुनी अनसुनी, कही अनकही भी
ये सबको जगजाहिर करती है

मन की पहुँच जहाँ तक होती है
ये उससे भी आगे चलती है
मन तो हार मान लेता है पर
कलम निरन्तर चलती रहती है

संसद के भीतर तक पहुँच गई
झूठ मूठ की बातें बना गई
पहले जबरन आकर गले पड़ी
फिर आँखें झपकाया करती है
सुनो जरा कविता कुछ कहती है.

श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद
12.10.2018

Loading...