Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jan 2024 · 1 min read

ईश्वर

एक बार मुझसे यह प्रश्न किया गया कि
क्या तुमने ईश्वर को देखा है ?

मैंने कहा हाँ !
मैंने उन्हें मासूम बच्चों की मुस्कुराहटों में देखा है ,

तपती धूप में काम कर रहे
किसानों और मजदूरों के पसीने में देखा है ,

गाय के छौनों के लिए दुलार में देखा है ,

अपने शिशु को सूखे में सुलाकर
गीले में सोते मातृत्व में देखा है ,

बुज़ुर्गों के अतःकरण से
दिये आशीर्वाद में देखा है ,

एक शिक्षक के अपने छात्रों के लिये
किये अनथक प्रयास में देखा है ,

माँ बाप का अपने बच्चों की उन्नति के लिये
किये बलिदान में देखा है ,

एक सच्चे गुरू का अपने शिष्य को
दर्शन ज्ञान देकर उसका जीवन मार्ग
प्रशस्त करने में देखा है ,

अपना सब कुछ त्यागकर
औरों के लिये समर्पित सेवा-भाव में देखा है ,

एक सच्चे मित्र के अपने साथी के प्रति
अटूट विश्वास और किये
त्याग एवं बलिदान में देखा है ,

ईश्वर तो सर्वव्यापी है उसे देखने के लिये
प्रज्ञाशील भावना आवश्यक है ,

अन्यथा अपना सम्पूर्ण जीवन उसकी खोज में
व्यर्थ नष्ट करते लोगों को मैने देखा हैं ।

Loading...