Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jan 2024 · 1 min read

रामू

जिस दिन यह पता चला
रामू चौकीदार को
कि सड़क तो
उसके घर से होकर निकल रही है
और अब उसका घर
उखाड़ दिया जाएगा
उसके चेहरे पर
चिंता की असीम रेखाएं
भयंकर सूखे के कारण
धरती पर पड़ी
दरारों का पर्याय हो गई हैं
अब आशियाना उखड़ जाएगा
उखड़ जाएगा वह कमरा
जिसकी चाबियां
मेरे पिताजी ने मुझे
यह कहते हुए सौंपी थी
”बेटा यह वह कमरा है
जो मुझे बेहद प्यारा है
इसमें मेरे अरमान सजे हैं
मेरे पिताजी , उनके पिताजी
सभी पूर्वजों के चित्र टंगे हैं
बहुत सहेज के रखा है मैंने इसको
तुम भी उतने ही अरमानों से रखना “,

बेटी साधना
कई दिनों तक
बस यही सोचती रही
मेरे गुड्डा गुड़ियों का क्या होगा
जो मेरे हर पल के साथ थे
मैं किससे करूंगी बातें
कितनों ही को अपने साथ
ले जा पाऊंगी गठरी में बांधकर,

फिर एक दिन
सरकारी आदेश हुआ
बुलडोजर चला
रामू चौकीदार के सपनों की दुनिया को
जमीन कर दिया

खाली पड़ी
जमीन पर
बांस की खपचियां जोड़कर
अब रामू ने छोटी सी झोपड़ी बना ली है
बस उसी में स्वयं को
सहेजने के प्रयास में
दिन रात एक कर रहा है
एक गठरी एक कोने पर
दूसरी गठरी दूसरे कोने पर है
इस तरह से गांठों में बांध कर रख दिए हैं रामू ने जिंदगी भर के
सारे सपने सहेज कर
और अपने सारे अरमानों
को
रख दिया है खूंटी पर टांग कर।।

डॉ राजेंद्र सिंह

Loading...