Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jan 2024 · 1 min read

लक्ष्य पाने तक

लक्ष्य पाना है तो चलना होगा
कुछ कर्म भी करना होगा,
रुकना, थकना, डरना और भटकना नहीं
बस चलते ही जाना होगा
निगाहें लक्ष्य पर और ख़ुद पर विश्वास रख
डटना होगा लक्ष्य पाने तक।
बाधाओं से लड़ना होगा
उससे पार पाना ही होगा
अति आत्मविश्वास से बचते हुए,
निरंतर गतिशील रहना होगा,
हार के डर को हराना होगा
लक्ष्य से भटकना नहीं होगा
लक्ष्य से निगाहें हटाना नहीं होगा।
डराने, भटकाने, हौसला तोड़ने वालों से
सौ कदम दूर ही रहना होगा
लक्ष्य करीब पाकर खुश नहीं होना होगा
खुश होने के लिए लक्ष्य तक जाना होगा।
लक्ष्य से एक कदम पहले भी नहीं
सीधे लक्ष्य तक जाना होगा,
लक्ष्य पाने तक तुम्हें चलते जाना होगा,
लक्ष्य तुम्हारे इंतज़ार में है
बस तुम्हें रुकना नहीं चलते ही जाना है
अपनी मंजिल, अपने लक्ष्य पर पहुंचने तक।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Loading...