Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jan 2024 · 1 min read

दोहे - नारी

नारी …..

नारी तेरे भाग्य में, सुख का सदा अभाव ।
जग जन्ती तू कोख से, जग ही देता घाव ।।

नारी तूने कर दिया, नर पर तन मन वार ।
बदले में तुझको मिला, दृग जल का उपहार ।।

अबला सबला हो गई, कहने की है बात ।
जाने कितने सह रही, घुट-घुट वो आघात ।।

नर से नारी माँगती, बस थोड़ा सा प्यार ।
छलता उसकी सादगी , यह छलिया संसार ।।

नारी नर का मान है, उसका है संसार ।
वो उसकी है आत्मा, वो उसका शृंगार ।।

सुशील सरना / 9-1-24

Loading...