Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Dec 2023 · 1 min read

*जीवन है मुस्कान (कुंडलिया)*

जीवन है मुस्कान (कुंडलिया)
__________________________
मरने की क्या सोचना ,मरना है आसान
जीने में चातुर्य है , जीवन है मुस्कान
जीवन है मुस्कान ,कला जीने की सीखो
मंद हास-परिहास ,लिए होठों पर दीखो
कहते रवि कविराय ,यहाँ कुछ आए करने
जीने को है जन्म ,भेजते प्रभु कब मरने
————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...