Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Dec 2023 · 1 min read

पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ

धरती को हमने बचाया,
यदि सभी ने पेड़ लगाया,
अशुद्ध धरा की वायु गैस को,
कार्बन के कण को अवशोषित करके,
हरे भरे पेड़ ने प्राण वायु हमको दिया।

हरे पेड़ को यदि बचाया,
नये नये पेड़ को पर्यावरण मे लगाया,
ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं से,
इस धरती को सबने बचाया,
भविष्य मानव ने सुरक्षित पाया।

वन को बचाना है जरूर,
नये वन उगाना है भरपूर,
मौसम परिवर्तन निर्भर करता है इसमे,
वर्षा का आगमन होता थल मे,
एक एक पेड़ से बनता है वन।

यही हमारी जिम्मेदारी,
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,
पेड़ हमारे सच्चे अच्छे मित्र,
निर्भर होता जीवन इन पर भी,
जीवन का अस्तित्व इनसे ही है।

रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर ।

Loading...