Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Nov 2023 · 1 min read

डॉ अरुण कुमार शास्त्री

डॉ अरुण कुमार शास्त्री
लोग आपका सम्मान केवल 5 मुख्य कारणों से कर सकते हैं। एक आपके पास पैसा है दो आपका व्यवहार सुंदर है, तीन – आपके पास उच्च पद है , चार – आपके अव्वल दर्जे के बदमाश हो , ताकत हो , मारधाड़ करने वाले हों – और पाँच आपके हाँथ में कुर्सी हो , लेकिन इनमें से सभी चंद दिनों के होते हैं बस नंबर दो को छोड़ जो जीवन भर का है ।

Loading...