Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Nov 2023 · 1 min read

जो बीत गयी सो बीत गई जीवन मे एक सितारा था

जो बीत गयी सो बीत गई जीवन मे एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था. जो डूब गया सो डूब गया
अंबर के आन न को देखो कितने इसके तारे टुटे
कितने इसके प्यारे छुटे जो छुट गये फ़िर कहा मिले
पर बोलो टुटे तारो पर कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बीत गई
पेड़ की डाली से पूछो कितने उसके पत्ते टूटे
जो टूट गया फ़िर कहा जुडा
जो बीत गई सो बात गई जीवन मे एक सितारा था
मा से पूछो बेटी के लिए जो दूर गई सो भूल गई
मा की ममता को ना याद किया जीवन भर कौन शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई जीवन मे एक सितारा था
ऋतुराज वर्मा
प्रबंधक
सरस्वती प्राथमिक शिशु मंदिर
बहरिया प्रयागराज मो… 8953057283

Loading...