Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Nov 2023 · 1 min read

- दुनिया में मोहब्बत नही होती तो क्या होता

– दुनिया में मोहब्बत नही होती तो क्या होता
जलजला आता ,
आदमी -आदमी को काट खाता,
मोहब्बत अगर ना होती दुनिया में तो,
सब कुछ बिखर जाता,
दुनिया में मेलजोल न होता,
जवाबदारी, जवाबदेह,
हर कोई किसी के निशाने पर होता,
हरदम खौफ का साया सा रहता,
अगर दुनिया में मोहब्बत न होती,
तो दुनिया में कुछ भी नही होता,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान

Loading...