Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Nov 2023 · 1 min read

2729.*पूर्णिका*

2729.*पूर्णिका*
🌷 बिगड़ न जाए बात कोई🌷
22 22 2122
बिगड़ न जाए बात कोई।
बीत न जाए रात कोई ।।
समस्याओं का अंत होगा।
मिल जाए सौगात कोई ।।
दुनिया अपनी देख कहते।
रह जाए हालात कोई ।।
हर जीत हमारी मुठ्ठी में ।
दिख जाए औकात कोई ।।
नेक इरादा आज खेदू ।
कर जाए बरसात कोई ।।
…………✍ डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
14-11-2023 मंगलवार

Loading...