Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Nov 2023 · 1 min read

शुभ दीपावली

शुभ दीपावली

दीपों की माला सजाएंगे,
फूलों की चादर बिछाएंगे,
राम लक्ष्मण जानकी के स्वागत में,
घरों को हम स्वर्ग बनाएंगे।

निशा के अंबर को सतरंगी करेंगे,
पटाखों की दीर्घ गर्जना करेंगे,
हर स्वास में लेंगे नाम राम का,
बजरंगबली हर दुविधा दूर करेंगे ।

मिठाइयों का पहाड़ होगा,
पकवानों का भंडार होगा,
प्रभु मेरे प्रसन्न हो जाओ,
अब तो हर समय हर्षोल्लास होगा।

बुराई का नाश हुआ है,
खुशियों का वास हुआ है,
प्रभु के आशीर्वाद से,
भक्त का हर काम हुआ है।

मां लक्ष्मी का सर पर हाथ रहे,
सरस्वती जीवा पर विराजमान रहे,
गणपति जी की जयकार हो,
हृदय में सदा राम दरबार लगे।

घर को सुंदर रंगाया है,
हजारों दीयों से आंगन जगमगाया है,
अयोध्या जाते समय राम मेरे घर भी आएंगे,
भगवान के स्वागत में दिल को सेवा में लगाया है।

शुभ दीपावली

हर्ष मालवीय
PARSS कोषाध्यक्ष,
ग्रामीण सामाजिक ऑडिटर,
M.Com शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय हमीदिया,
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल

Loading...