Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Nov 2023 · 1 min read

दिल का दर्द💔🥺

बख्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है।
वो हरगिज नहीं बख्शे जाते है।
जिनकी नियत खराब होती है
ना मेरा एक होगा ना तेरा लाख होगा
ना तारीफ तेरी होगी ना मज़ाक मेरा होगा
गुरुर ना कर शाही शरीर का
मेरा भी खाक होगा तेरा भी खाक होगा
जिंदगीभर ब्रांडेड ब्रांडेड करने वालों
याद रखना कफ़न का कोई ब्रांड नहीं होता
कोई रोकर दिल बहलाता है और
कोई हंसके दर्द छुपाता है।
क्या कारामात है कुदरत का
जिंदा इंसान पानी में डूब जाता है और
मुर्दा तैर के दिखाता है।
मौत को देखा तो नहीं पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता है।
जीना छोड़ देता है।
गजब की एकता देखी लोगो की जमाने में
जिंदो को गिराने में और मुर्दों को उठाने में
जिंदगी में न जाने कौन सी बात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
मिलते जुलते बाते करते रहो यारों
एक दूसरे से ना जाने कौन सी
मुलाकात आखिरी होगी।😔💔

-सुधा

Loading...