Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Nov 2023 · 1 min read

*कमाल की बातें*

हम उनको प्रेम, वो हमको इस्तेमाल किया करते थे ,
क्या बताएं वो बातें कितनी कमाल किया करते थे ।

कहते थे ‘कुछ दिन से मुझे तेरी आदत सी हो गई है’ ,
इन फिल्मी बातों पर हम भी ऐतबार किया करते थे,
क्या बताएं वो बातें कितनी कमाल किया करते थे ।

रिश्ता था बस मतलब का, बहुत देर से समझे हम ,
पहले तो इसी रिश्ते पर हम दिल-ओ-जान दिया करते थे,
क्या बताएं वो बातें कितनी कमाल किया करते थे ।

Loading...