Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Sep 2023 · 1 min read

2503.पूर्णिका

2503.पूर्णिका
🌹वादा तोड़े नहीं हमने 🌹
22 2212 22
वादा तोड़े नहीं हमने।
मुख भी मोड़े नहीं हमने।।
बदले कुछ सोच यूं दुनिया ।
नाता जोड़े नहीं हमने ।।
बहती है प्रेम की धारा ।
पत्थरें फोड़े नहीं हमने ।।
बनते कोई यहाँ अपना ।
पथ पर छोड़े नहीं हमने।।
देकर अंजाम चल खेदू ।
मारे कोड़े नहीं हमने ।।
………✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
27-9-2023बुधवार

Loading...