Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Sep 2023 · 1 min read

*बहुत कठिन डगर जीवन की*

बहुत कठिन डगर जीवन की
************************

बहुत कठिन ड़गर जीवन की।
सदा सुनती मगर जीवन की।

जली है आग तन – मन हर दिन,
बुझे लपटें अगर जीवन की।

न ही कोई मिला संगी साथी,
कहीं खोई खबर जीवन की।

गिरे बिजली बदन जल उठता,
नहीं मिलती कदर जीवन की।

गुजर कैसेब् करूँ मनसीरत,
बड़ी मुश्किल बसर जीवन की।
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेडी राओ वाली (कैथल)

Loading...