Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Sep 2023 · 1 min read

शाश्वत प्रेम

मुझे जीवन मे लाखो रंग दिखे हे!
जो दिखे, केवल वो ही रंग लिखे है!!
शाश्वत प्रेम केवल मात-पिता का है,
बाकी तो स्वार्थ समस्या संग बिके है!!
भाई-भावज,पत्नी-पुत्र रिश्ते बेमानी,
साथ चले नही, जब हम तंग दिखे है!!
आओ सैर करा दू समाचार पत्रो की,
पत्नी हत्या करवाई प्रेमी संग लिखे है!!
बेटो ने जमीन जायदाद के बंटबारे को,
रात सोते बूढे को मार दिया तंग दिखे है!!
पाकिस्तान से पबजी प्रेमी सचिन खातिर,
तीन बच्चो को ले भाग आई,संग दिखे है!!
एक अभागी बच्चे बिलखते छोड पाक गई,
किस किस्से का जिक्र करै,जो ढंग दिखे है!!
पिता पापी हो सकता था,मात कुमाता नही,
पर बदले ढंग मे,प्रभु सुमिरन संग लिखे है!!

सर्वाधिकार सुरछित मौलिक रचना बोधिसत्व कस्तूरिया एडवोकेट.कवि,पत्रकार 202 नीरवनिकुजं फेस -2
सिकंदरा,आगरा-282007 मो:9412443093

Loading...