Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Sep 2023 · 1 min read

कृष्ण जन्म / (नवगीत)

:: कृष्ण जन्म ::
____________

प्रेमपूर्ण
जीवन की शिक्षा
कनु का जन्म ललाम ।

मोहित बचपन
शोभित आँगन,
नटखट लीला
थी मनभावन,

मारण,मोहन
उच्चाटन के
थे तीनों आयाम ।

यमुन,कदंब
बाँसुरी संगम,
बाल,धेनु संग
विचरण अनुपम,

मैया,भैया
औ’ बाबा की
आँखों का विश्राम ।

तरुणों का
प्रेरक अधिनायक,
वृद्धों की
आशा का गायक,

राधा की
अविरल धारा में
सजी सुहानी शाम ।
०००
—- ईश्वर दयाल गोस्वामी
छिरारी (रहली),सागर
सागर,मध्यप्रदेश ।

Loading...