Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Aug 2023 · 1 min read

.......…राखी का पर्व.......

…….…राखी का पर्व…….

आया है आज राखी का त्योहार
उमड़ रहा है भाई बहन का प्यार
खुशियों संग झूम रही रिश्ते की डोर
भाई बहन की नोंक झोंक है चहुंओर

बहाना बांधे राखी भाई के हांथ
बदले मांगे जीवन भर का साथ
बहना के खातिर भाई है शेर के जैसा
उसकी रक्षा मे खड़ा समशेर के जैसा

बहाना केवल एक ही नही भाई की
हर बहना के खातिर भाई भाई ही है
दुष्ट दरिंदें चाहे जिस रूप मे आना चाहें
भाई हर बहना के खातिर कसाई ही है

यह बंधन महज नही है कच्चे धागों का
विश्वास भरा यह बंधन है रिश्तों का
सुख से सोती बहना ,धर भाई का हांथ
हर बहना के सर रहे भाई का साथ

धन्य धन्य भारत की यह रीत पुरानी
कृष्ण द्रोपदी की है अमर कहानी
भरी सभा मे लाज बचाई है आकर
ऐसे रिश्तों के हर बूंद मे लहराता सागर
……………………
मोहन तिवारी,मुंबई

Loading...