Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2023 · 1 min read

आप खास बनो में आम आदमी ही सही

💐मैं आम खास तुमको बनाता रहा💐

तुम कहते रहे और मैं सुनता रहा,
सदा मैं तुम्हें ही तो चुनता रहा,,

फिर भी कभी तुमने परवाह न की,
तुम हो कि लूटते रहे मैं लूटता रहा,,

तुम्हारे ही रहमों करम पर रहा मैं,
सदा बात तुम्हारी मैं सुनता रहा,,

रहा गुलामों का जीवन है मेरा,
तुम्हें ही सलामी मैं करता रहा,,

अब कुछ जब मेरे भागे हैं दुखड़े,
फिर आज तुमको मैं खलता रहा,,

तुमने कभी ना सोचा मेरा कुछ,
फिर मिट्टी से घड़ा में बनता रहा,,

जुल्मों सितम का कब होगा खात्मा,
धैर्य रखो तो बस यही सुनता रहा,,

फैलाई तुमने अफवाह जाने क्या,
जिसमें खुद ही को मैं बुनता रहा,,

तमन्ना का क्या वो बहुत दूर है जी,
पर ख्वाब तो मेरे मैं ही बुनता रहा

बड़ी आरजू है बड़ी रहमते है,
लोगों के मुंह से मनु सुनता रहा

आपका,,✍️🙏
मानक लाल मनु विनीता मनु Manu Std 🙏

Loading...