Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Aug 2023 · 1 min read

हम सब भारतवासी हैं, भारत को एक बनायेंगे..

हम सब भारतवासी हैं,
भारत को एक बनायेंगे,
ऊंच-नीच का भ्रम मिटाकर,
सब समान बन जायेंगे।

जन्म लिया मानव के रूप में,
मानव ही कहलायेंगे,
धर्म, जाति के जाल में ना,
उलझेंगे, नहीं उलझायेंगे।

छल, दम्भ, द्वेष, पाखंड, झूठ,
अन्याय को मिलके मिटायेंगे,
बुद्धिवाद के द्धौतक बन,
बुद्धा का मार्ग अपनायेंगे।

सदियों से शोषित पीड़ित को,
अब हम ही न्याय दिलायेंगे,
उनकी करूण कराहों को,
खुशियों में बदलकर जायेंगे।

संकल्प हमारा हम सबको,
समता का मार्ग दिखलायेंगे,
इस गौरवशाली भारत की,
दुनिया में ध्वजा फहरायेंगे।

हम भारतवासी हैं
भारत को एक बनायेंगे ….

– सुनील सुमन

………………..

Loading...