Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Aug 2023 · 1 min read

अब समझ लिया है हमने तो!

अब समझ लिया है, हमने तो,
वो भाव तुम्हारा इन दस सालो में,,
हमें तो किया खड़ा लाइन में,
खुद बांटा धन अपने दलालों में,
अब समझ लिया है हमने तो!
वो प्यार भरा आश्वासन इन दस सालों में,
जब भी आई कोई मुसीबत हम पर,
मौन साध लिया आपने अपनी बातों में,
अब समझ लिया है हमने तो!
अपने शौक पूरे करते रहे इन दस सालों में,
हमको दिया उपदेश समझाने में,
खुद बहाया धन पूरा करने को अपने अरमानों में,
अब समझ लिया हमने हमने तो!
वो वादा खुशियों को लाने का,
वादा था लाखों रुपए खाते में लाने का,
वादा था अच्छै दिन आने का,
वादा था करोड़ों करोड़ रोजगार दिलाने का,
अब समझ लिया है हमने तो!
यह ताना बाना बुना था हमें मूर्ख बनाने का,
और हम भी थै इतने ना समझ,
ना समझ सके इन बहानों को,
अब कैसे संभलै और कैसै सभांलै,
थक हार के बैठ गये हम!
दै कोई सहारा इन हाथों को,
चल रही थी अपनी गाड़ी जीवन की,
बै पटरी कर ली आपको तानों में,
अब समझ लिया हमने तो,
बह गए थे हम खोखले वादों में!

Loading...