बदल जाएगी जिंदगी एक दिन….
बदल जाएगी जिंदगी एक दिन….
बदल जाएगी जिंदगी एक दिन, कुछ सपने दिल में सजाए रखना, यूं ही मेहनत से खुद को सवारे, रखना खुद पर यकीन बनाए रखें।
बदल जाएगी जिंदगी एक दिन…..
सपनों का ताबीज बनाकर,
गले में पिरोए रखना,
दुख दर्द को मिलाकर ,
संयम बनाए रखना ,
कितनी भी मुश्किल आए ,
उस खुदा पे यकीन बनाए रखना ।
बदल जाएगी जिंदगी एक दिन…
आहिस्ता- आहिस्ता बढ़ रही है जिंदगी,
जिंदगी के अनुभवों को,
माला के धागे में पिरोए रखना,
खुद पर भरोसा बनाए रखना ।
बदल जाएगी जिंदगी एक दिन…
हरमिंदर कौर
अमरोहा ( यूपी )
मौलिक रचना