Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Aug 2023 · 3 min read

पुलिस की ट्रेनिंग

पुलिस की ट्रेनिंग

सिपाही की नौकरी पाने के बाद रामलाल को जिस थाने में पहली पोस्टिंग मिली, वहाँ के थानेदार साहब उससे पुत्रवत स्नेह रखते थे। रामलाल भी थानेदार साहब को पितातुल्य मानते हुए उनसे पुलिसिया दाँव-पेंच सीख रहा था।
थानेदार साहब जब भी फील्ड में जाते, उसको साथ में जरूर ले जाते। रामलाल को जीप चलाना भी आता था, इस कारण भी थानेदार साहब ड्राइवर की बजाय उसे ही साथ लेकर अक्सर निकल जाते थे।
ऐसे ही दोनों एक बार कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में देखा कि कोई दुपहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच सड़क पर पड़ा अंतिम साँसें ले रहा है। प्रथम दृष्टया दुपहिया वाहन पुराना व जर्जर हालत में और चालक कोई गरीब मजदूर लग रहा था।
रामलाल ने मौका-ए-वारदात पर गाड़ी खड़ी कर दी। पर ये क्या ? थानेदार साहब तो भड़क उठे, “गाड़ी क्यों रोक दी रामलाल ?”
रामलाल सामने ईशारा करते हुए बोला, “सर, लगता था कि कोई फोर व्हीलर वाला इसे ठोंक कर निकल गया है। शायद अभी यह जिंदा है…”
थानेदार साहब बीच में उसकी बात काटते हुए बोले, “तो… किसी ने एफ.आई.आर. दर्ज कराई है ?”
“नो सर।” थूक निगलते हुए रामलाल बोला।
“तो चलो यहाँ से। जब एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी, तब हमारी ड्यूटी शुरू होगी। अभी कुछ भी करोगे, तो पब्लिक इस दुर्घटना के लिए हमें ही जिम्मेदार ठहराएगी। समझ गए।”
“जी सर।” रामलाल बोला।
वे आगे निकल गए। थोड़ी ही दूरी पर बीच सड़क पर पड़ा एक और दुपहिया चालक अंतिम सांसें ले रहा था। प्रथम दृष्टया युवक किसी अमीर परिवार का लग रहा था। दुपहिया गाड़ी भी एकदम नई और महंगी लग रही थी।
रामलाल साइड से जीप निकालने ही वाला था कि थानेदार साहब बोल पड़े, “रूक-रूक-रूक….”
“क्या हुआ सर ?” गाड़ी रोककर रामलाल पूछ बैठा।
थानेदार साहब बोले, “सामने देखो। लगता है कोई फोर व्हीलर वाला इसे ठोंककर भाग गया है। शायद अभी ये जिंदा है।”
रामलाल बोला, “लेकिन सर, अभी तक किसी ने एफ.आई.आर. तो दर्ज कराया ही नहीं, फिर….”
थानेदार साहब बोले, “देश, काल और परिस्थिति के मुताबिक एक ईमानदार पुलिस अफसर को अपने विवेक से भी काम करना पड़ता है। देखो, ये किसी अच्छे खाते-पीते परिवार का लगता है। चलो, देखते हैं।”
थानेदार ने युवक की जेब में हाथ डालकर उसका मोबाइल निकाला। एप्पल की लेटेस्ट मॉडल का हैंडसेट देखकर समझ गए कि मोटा आसामी है। उन्होंने पिछले इनकमिंग नंबर पर डायल किया, तो उधर से बात करने पर पता चला कि युवक सेठ दीनानाथ का इकलौता चिराग है।
थानेदार साहब ने उन्हें दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा, “हम आपके बेटे को तत्काल पुलिस वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। आप भी सीधे अस्पताल पहुंचिए।”
वे उसे अपनी गाड़ी में डालकर लौटने लगे। लौटते समय उन्होंने देखा कि वह दुर्घटनाग्रस्त गरीब युवक का शरीर अब शांत हो चुका है।
“रामलाल, गाड़ी जल्दी भगाओ। सेठ जी से पहले हमें जिला अस्पताल पहुँचना है,ताकि हमारा अच्छा इंप्रेशन पड़े। सेठ जी बहुत भले और पैसे वाले हैं। तुम समझ रहे हो न ? फिर ये एक्सीडेन्टल डेथ का केस भी तो आएगा। लगता है अभी तक किसी आदमी की नजर नहीं पड़ी है इस पर।”
“जी।” रामलाल ने स्वीकृति में सिर हिलाते हुए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी।
डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

217 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

सत्य की खोज
सत्य की खोज
dks.lhp
बुन्देली दोहा प्रतियोगिता -204 तला (तालाब)
बुन्देली दोहा प्रतियोगिता -204 तला (तालाब)
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
फिर से जिंदगी ने उलाहना दिया ,
फिर से जिंदगी ने उलाहना दिया ,
Manju sagar
लोगो को जिंदा रहने के लिए हर पल सोचना पड़ता है जिस दिन सोचने
लोगो को जिंदा रहने के लिए हर पल सोचना पड़ता है जिस दिन सोचने
Rj Anand Prajapati
जन्म से मरन तक का सफर
जन्म से मरन तक का सफर
Vandna Thakur
रामपुर का किला : जिसके दरवाजे हमने कभी बंद होते नहीं देखे*
रामपुर का किला : जिसके दरवाजे हमने कभी बंद होते नहीं देखे*
Ravi Prakash
नही तनिक भी झूठ
नही तनिक भी झूठ
RAMESH SHARMA
शायद मैं भगवान होता
शायद मैं भगवान होता
Kaviraag
देशभक्ति पर दोहे
देशभक्ति पर दोहे
Dr Archana Gupta
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
दोहा -
दोहा -
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
- बेड़ीया -
- बेड़ीया -
bharat gehlot
तन मन में प्रभु करें उजाला दीप जले खुशहाली हो।
तन मन में प्रभु करें उजाला दीप जले खुशहाली हो।
सत्य कुमार प्रेमी
कैसी मनोदशा हैं मेरी
कैसी मनोदशा हैं मेरी
ललकार भारद्वाज
* कुछ ख्वाब सलौने*
* कुछ ख्वाब सलौने*
Vaishaligoel
कृषक-किशोरी
कृषक-किशोरी
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी
Dr. Upasana Pandey
अंधेरे में छिपे उजाले हो
अंधेरे में छिपे उजाले हो
नूरफातिमा खातून नूरी
आहत बता गयी जमीर
आहत बता गयी जमीर
भरत कुमार सोलंकी
ख़ुश रहना है
ख़ुश रहना है
Monika Arora
#धर्मराज 'युधिष्ठिर' का जीवन चरित्र
#धर्मराज 'युधिष्ठिर' का जीवन चरित्र
Radheshyam Khatik
हो गये हम जी आज़ाद अब तो
हो गये हम जी आज़ाद अब तो
gurudeenverma198
सभी पुरुष तो यु ही बदनाम हे!
सभी पुरुष तो यु ही बदनाम हे!
पूर्वार्थ देव
"बात अपनो से कर लिया कीजे।
*प्रणय प्रभात*
वो नींदें उड़ाकर दगा कर रहे हैं।
वो नींदें उड़ाकर दगा कर रहे हैं।
Phool gufran
धर्म की खूंटी
धर्म की खूंटी
मनोज कर्ण
दीवाना कर गया मुझे
दीवाना कर गया मुझे
Nitu Sah
कितना खाली खालीपन है
कितना खाली खालीपन है
Saraswati Bajpai
वो हमें भी तो
वो हमें भी तो
Dr fauzia Naseem shad
गुरु की दीवानगी
गुरु की दीवानगी
Rahul Singh
Loading...