प्रथम संवाद में अपने से श्रेष्ठ को कभी मित्र नहीं कहना , हो

प्रथम संवाद में अपने से श्रेष्ठ को कभी मित्र नहीं कहना , हो सके तो आदर सम्मान के शब्दों से उन्हें सम्बोधन करना ! मित्र भले वो कह लें पर हम अनुज हैं तो अनुज ही रहेंगे , हमारी विनम्रता को हमारे सम्बोधन से ही वे जान सकेंगे !! @परिमल