Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jul 2023 · 1 min read

*शिव शक्ति*

शिव शक्ति
जब तक ईश्वर की कृपा दृष्टि दया नहीं होती उसकी अविरल भक्ति भाव साधना शक्ति प्राप्त नही कर सकते हैं।जिस दिन ईश्वर के प्रति आस्था अटूट विश्वास श्रद्धा भक्ति रखते हैं उस दिन से शिव शक्ति कृपा दृष्टि मिलने लगती है।
अगर किसी कारण वश पूर्व जन्म का पाप एकत्र होकर वो नेक काम या मान सम्मान या कोई भी सत्कर्म नहीं कर पाते हैं।
पुण्यात्मा जीव बनना सरल है लेकिन धर्मात्मा बनना कठिन होता है।
धन दौलत जमा पूंजी इकट्ठा कर लिया है और मन मस्तिष्क चित्त डोल रहा है तो कोई समाधान नहीं है लेकिन परमात्मा शिव शक्ति को पाने के लिए मन मस्तिष्क चित्त को भटकाना नही है।अगर मन मस्तिष्क चित्त शिव शक्ति में रम गया तो यकीन मानिए आप शिव शक्ति को समझ लिए हो।
संपूर्ण ब्रह्मांड का कल्याण उस दिन निश्चित है जब सनातन धर्म को मानने वाला व्यक्ति अपने भीतर शिव शक्ति को पहचाने।
स्वयं अपने भीतर शिव शक्ति समा जायेगा।खुद के भीतर मन मस्तिष्क चित्त को शिव की भक्ति भाव साधना में लीन कर लें।
शिव शक्ति स्वयं आत्मा में प्रवेश कर जाएगा
🙏🏼🔱🔔🔱🔔🔱🔔🔱🔔🔱🔔🔱🔔🔱🔔 ॐ नमः शिवाय ॐ नम शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय 🙏🏼🌹

Loading...