Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jul 2023 · 1 min read

सफर में चाहते खुशियॉं, तो ले सामान कम निकलो(मुक्तक)

सफर में चाहते खुशियॉं, तो ले सामान कम निकलो(मुक्तक)
…………………………………………..
सफर में चाहते खुशियॉं , तो ले सामान कम निकलो
अधूरी चाहतें हैं तो भी, घर पर छोड़ गम निकलो
यहॉं पर रोज ही मौसम, बदलते रंग रहते हैं
रहो भीतर से खुश हरदम, न लेकर ऑंख नम निकलो
____________________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451

Loading...