Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jul 2023 · 1 min read

मेरा प्यार तुझको अपनाना पड़ेगा

मेरा यह प्यार तुझको, अपनाना पड़ेगा।
अपना प्यार तुझे मुझको, कहना पड़ेगा।।
मेरा यह प्यार तुझको ————————।।

बहुत मिल जायेंगे तुझको, प्यार करने वाले।
महलों का तुम्हारा शौक, पूरा करने वाले।।
लेकिन करेगी याद मुझे, जब वह जुल्म करेगा।
मेरा यह प्यार तुझको ———————-।।

मुझसे क्या भूल हुई, वह बता दें मुझको।
वरना मैं तुम्हारी खता, बताता हूँ तुझको।।
मेरी तरहां तुझको भी लहू , बहाना पड़ेगा।
मेरा यह प्यार तुझको ———————-।।

मेरी तरहां तो कौन सहेगा, तुम्हारे ये सितम।
मेरी तरहां तो कौन करेगा, तुझपे ऐसे रहम।।
मीत मुझे एक दिन तुझको, बनाना पड़ेगा।
मेरा यह प्यार तुझको ———————-।।

किसपे करती है इतना, यकीन और गर्व तू।
मेरी वफ़ा और मोहब्बत, याद करेगी कल तू ।।
करके उसपे विश्वास तुझको, पछताना पड़ेगा।
मेरा यह प्यार तुझको ————————-।।

शिक्षक एवं साहित्यकार –
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी. आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

Loading...