Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jun 2023 · 1 min read

मेरा चाँद न आया...

मेरा चाँद न आया…

रो-रोकर बीती रात।
मेरा चाँद न आया।

ख्वाब जो मन ने बुने।
रह गए सभी अनसुने।
रही मन में मन की बात,
मेरा चाँद न आया !

घिर-घिर आए बदरा।
बह-बह जाए कजरा।
हुई घनन-घनन बरसात,
मेरा चाँद न आया !

किस्मत ने किया उत्पात।
बेबात बिगड़ी बात।
बिन शह के खाई मात,
मेरा चाँद न आया !

कितनी मैंने टेर लगाई।
फिर भी उसने देर लगाई।
बिलखते रहे जज्बात,
मेरा चाँद न आया !

आहट जो जरा सी पाई।
बज उठी मन में शहनाई।
आयी थी पगली वात,
मेरा चाँद न आया !

बुझ गयी आखिरी आस।
रहा न कोई उल्लास।
कुम्हलाया मन-जलजात,
मेरा चाँद न आया !

होने लगी लो प्रात !
मेरा चाँद न आया !

© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद

Loading...