Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jun 2023 · 1 min read

बहन

“बहन”
बहन एक अच्छी दोस्त होती है,
बहन एक प्यारा सा ख्वाब होती है,
बहन अपने भाईयो की ताज होती है,
बहन अपने बहनों की परछाई होती है।।

बहन एक शब्द नहीं तीन वर्णों का,
बहन तो पूरा का पूरा संसार है अपने भाइयों का,
बहन तो पूरी दिल की किताब है अपनी बहनों का।।

जों बाते हम दोस्तो को नहीं कहते ,
वो बाते बहनों से कह जाते है,
जो बाते दोस्त नहीं समझ आती,
वो बहने चेहरा देखते ही समझ जाती है,

बहन भाई को जितना परेशान करती है ,
उससे कहीं ज्यादा वो उनको प्यार करती है
बहन अपनी बहनों के लिए बाहर जान देती है
घर में उतना ही एक दूसरे को मार लेती है।।

बहने जीवन को खुशहाल बनाती है,
बहने ही दोस्ती की एक नई मिसाल बनाती है।।

Dedicated to my all sisters

Loading...