Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jun 2023 · 1 min read

ग़जब सा सिलसला तेरी साँसों का

ग़जब सा सिलसला तेरी साँसों का
हुस्न से परे जिस्म कि इबादतो का
मे दूर रहकर भी महसूस करता हु
तेरे साथ गुजारी हुई उन रातों को
गजब दरियाँ है तेरी उन आँखों मे
झूला रहता हु मे तेरी मदहोस बांहो मे
दो कदम भी नही बड़ते तेरे बिन मुझसे
ग़जब सी उल्फत है तेरे किये वादो मे
होश मे आकर फिर मदहोश हो जाता हु
सपनो मे तेरी तस्वीर आते ही रातों मे

Loading...