Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2023 · 1 min read

डीजल पेट्रोल का महत्व

डीजल पेट्रोल का महत्व

दिल्ली जाओ
मुम्बई जाओ
या जाओ कश्मीर,
सारे वाहन तभी चलेंगें
जब मिले इराक का नीर।

डीजल पेट्रोल न हो तो
सब वाहन बेकार,
इसके बल से चलती है
रेल जहाज बस कार।

खनिज तेल सीमित है जग में
समझ बूझ करो ‘यूज’,
वरना ठप हो जाये
सब परिवाहन हों ‘फ्यूज’।

Loading...