Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jun 2023 · 1 min read

2353.पूर्णिका

2353.पूर्णिका
🌹सुखी रहे संसार चाहते 🌹
1212 22 1212
यहाँ वहाँ सब यार चाहते ।
सुखी रहे संसार चाहते ।।
करें न कुछ हम बात भी बने।
खुशी मिले संसार चाहते ।।
नए पुराने रंग में घुले ।
मिठ्ठू मियां संसार चाहते ।।
हमें पता है योग जिंदगी ।
निरोगता संसार चाहते ।।
धनी वही खेदू मस्त व्यस्त है ।
मस्ती भरा संसार चाहते हैं ।।
………….✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
21-6-2023 बुधवार
योग दिवस

Loading...