Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jun 2023 · 1 min read

2342.पूर्णिका

2342.पूर्णिका
🌹ना हम तोड़ने की बात सोचते हैं 🌹
22 2122 2121 22
ना हम तोड़ने की बात सोचते है ।
और न छोड़ने की बात सोचते है ।।
सिर्फ हो साथ अपनापन बना रहे यूं ।
बस मन मोड़ने की बात सोचते हैं ।।
चाहे दूर चाहे पास हम रहे भी ।
दिल में जोड़ने की बात सोचते हैं ।।
अंधेरा न हो जग में प्रकाश फैले ।
बम बम फोड़ने की बात सोचते हैं ।।
इंसां आज समझे राज काज खेदू।
चादर ओढ़ने की बात सोचते हैं ।।
…………✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
13-6-2023मंगलवार

Loading...