Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2023 · 1 min read

गौरैया

गौरैया
————
हों
भले ही
कितने ही
नाम तुम्हारे
गुबाच्ची, पिछुका
चिमनी, चकली
घराछतिया, चराई पाखी
चेर, चिरी, झिरकी, चिरया,
पेसर डोमिस्टिकस आदि-आदि
पर मुझे तो भाता है
तुम्हारा छोटा सा
प्यारा सा नाम गौरैया!
माना कि
शहरीकरण के नए दौर में
नहीं हैं घरों में बगीचे
नहीं है घरों में
ऐसी कोई जगह
जहाँ बना सको घोंसले तुम
अपने मन से,
पर सुनो गौरैया!
ऐसा नहीं कि
कोई सोचता नहीं तुम्हारे लिए
अख़बारों में
लिखे जा रहे लेख
आयोजित हो रही है
सभाएँ-चर्चाएँ
जिनके केंद्र में होती हो तुम
किसी ने तो
अपने पूरे घर को
बना दिया तुम्हारा घर
तो कोई प्लाईवुड के
घर बना कर
बाँटने में लगा है
कई कारागारों में
क़ैदियों ने बनाए है
तुम्हारे लिए
छोटे-छोटे प्यारे घर
जिन्हें वहाँ से
ख़रीद कर लोगों ने
लगाए हैं तुम्हारे लिए घर
तुम वहाँ रहने ज़रूर जाना
जहाँ भी रखा है
किसी ने तुम्हारे लिए पानी
वहाँ पानी पीने ज़रूर जाना
जब गर्मी लगे तो
नहाना भी
खाने के लिए बिखेरे दाने
खाना भी
मेरे मोहल्ले के
छोटे-छोटे बच्चे
राह देखते हैं नित
उनके लिए
हम सबके लिए
हमारे अँगना में
फिर से आना,चहचहाना
आओगी न गौरैया!
——————
#डॉभारतीवर्माबौड़ाई

Loading...