Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2023 · 2 min read

अजन्मी बच्ची का दर्द

भ्रूण हत्या

एक अजन्मी बच्ची का दर्द

यह व्यथा है मेरी
मैं हूं एक अजन्मी बच्ची
झूठी नहीं कहानी है
यह मेरी सच्ची
मैंने भी सपने
सजाए थे बहुत से
कहानी शुरू हुई थी
उसी दिन से
बधाई हो बधाई हो!
मां बनने वाली हो
तुम जीवन में
बेटा पाने वाली हो
मेरी मां खुशी से
फूली न समाई थी
मां बनने की खुशी
स्वयं ममता की
परछाई थीं
दादा-दादी खुशी से
झूम रहे थे
बुआ चाचा भी
खुशियों को चूम रहे थे
बेटा होगा बेटा होगा
सबकी यही आस थी
पर शायद वक्त की
कुछ और ही फरियाद थी
वह दिन भी आ गया
जिसका इंतजार था
अपने पोते से मिलने को
दिल बेकरार था
घर ही दाई को
प्रसव के लिए बुलाया गया
मां को अनपढ़ दाई से
ही संभलवाया गया
माँ मेरी दर्द से
चीख रही थी
मैं कोख में
आंसुओं से भीग रही थी
लो, मैं भी
इस दुनिया में आ गई
अरे !यह क्या लड़की हुई है ••••
लड़की हुई है…..
बस यही चीख-पुकार
मेरे कानों में गूंज गई
मेरी सांसे दाई के हाथों
ही रोक दी गई
मेरी दादी भी
अपनी वंशज को
भूल सी गई
मेरी जिंदगी
शुरु होने से पहले
खत्म कर दी गई
लड़की के श्राप में
एक मां की गोद
सूनी कर दी गई
मेरे सारे सपने
यूं ही बेमाने हो गए
मेरे सारे अपने
यूं ही बेगाने हो गए
मां की कोख में
महसूस किया था
जिन्हें उन्हीं दादा दादी ने
मां से मरहूम
किया था मुझे
मुझे छू भी ना
पाई थी मेरी मां
लड़की जनने की सजा
पाई थी मेरी मां
क्या एक लड़की
होने की सजा थी ये
या रूढ़िवादी समाज
की बेड़ियां थी ये
आखिर कब तक यूं ही
बेटियां मरती रहेंगी
आखिर कब तक यूं ही
माँ तड़पती रहेगी
मां तो मां होती है
क्या बेटा क्या बेटी
दोनों को एक ही कोख
से जनती है माँ
फिर भी ना जाने क्यों
छिन जाती है
माँ से उसकी बेटियां….
मां से उसकी बेटियां….
मां से उसकी बेटियां…..

मीनाक्षी वर्मा।
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश।

Loading...