Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2023 · 2 min read

जिंदगी एक सफ़र अपनी

जिंदगी एक सफ़र अपनी

🌻🌺🏞️🌷🧑‍🤝‍🧑👭👪

शान्त दिमाग शीतल वाणी
कड़क दिमाग कड़की वाणी

चल गई तो चांद तक
नहीं चले तो शाम तक

चलती नहीं दुनिया सारी
रिश्तों के ढ़लान और सड़ान से

दौड़ती है हमेशा ज़िन्दगी
आत्मीय भावों की उड़ान से

उड़न परी सी जीवन जग मे
संभलो और संभालो पर को

पर की छतरी बना बचों
और बचाओं जग संसार को

चलना उड़ना जीवों की सफ़र
प्रेरक बन आगे बढ़ाओ जीवन

जिंदगी एक सफ़र अपनी
इसको कभी भूलो न भुलाओ

जीवन जीते जीवित प्राणी
पर मानुष जीवन औरों से

बेहतर अलग ठिकाना जो
जीओ और जीने दो जग को

अपनी ही जीवन जीना क्या
औरों को जीवन देता जो

कर्म पथ जीवन की सफ़र में
साथ चलना ही एक सफ़र है

उतार चढ़ाव जीवन की गति
पर कष्ट कांटो पर चलना ही

जिंदगी एक सफ़र अपनी
जिंदगी जीवन मूल्य सिखाती

सीख लिया तो मालों माल
नहीं सीखा तो कालों की गाल

जीवन एक सफ़र अपनी
कांटों में खिलते पुष्प रंगीले

कीचड़ में उगते कमल प्र सून
पंखुड़ियों के चीर फाड़ सड़न तन

गम विहीन खुशी सज शोभा देते
कहीं बनते बालों की गजरा

दाम्पत्य मिलन की वरमाला
कहीं देवी देवों की माला

पूजा पाठ साधना आराधना
लड़ी पिरोई पूजा की थाली

फूलों की जिन्दगी एक सफ़र
प्रसून जीवन जीता गरिमा से

क्योंकि जीवन एक सफ़र अपनी
सफ़र जिन्दगी मुश्किल नही

जब धर्म कर्म चरित्र सबल हो
सफ़र पग पग ठोकर देता

पर ठोकरों की नयनी सीख से
आगे सफल सफ़र पूरा करना

वही जिंदगी की पूरी एक सफ़र
क्योंकि जिंदगी एक सफ़र अपनी

🌻🌻🌻🌻👪🌻🌻🌻🌻

तारकेश्‍वर प्रसाद तरूण

Loading...