Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jun 2023 · 1 min read

मोहब्बत के चंद नाम

सजते हुए ख्वाबों का, आशियाना है मोहब्बत,
बेचैन दिल के लिए हंसने का बहाना है मोहब्बत।

कुंवारों के लिए तो जीवनसाथी का ठिकाना है मोहब्बत,
जवानों के लिए थोड़ा दिल बहलाना है मोहब्बत।

प्रीयतम प्रीत की याद में न केवल आंसू बहाना है मोहब्बत,
दो अलग-अलग दिलों का मिलना और मिलाना है मोहब्बत।

हीर रांझा लैला मजनू का हीं नहीं अफसाना है मोहब्बत,
केवल और केवल आपकी वफा का हीं दिवाना है मोहब्बत।

एक सैनिक के लिए देश के वास्ते कर्तव्य निभाना है मोहब्बत,
शहीदों के परिजनों के लिए आंखों में छलके आंसू
छिपाना है मोहब्बत ।

कवि के लिए केवल कविता सुनना और सुनाना है मोहब्बत,
अमन लिए तो लफ्जों व भावनाओं का तराना है मोहब्बत।

Loading...