Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 May 2023 · 1 min read

चलो अब बुद्ध धाम दिखाए ।

चलो अब बुद्ध धाम दिखाए,
बुद्ध की करुणा अब पाये ।

जन्म हुआ जहांँ बुद्ध का,
वह पावन भूमि लुम्बिनि वन,
निर्वाण मिला जहांँ बुद्ध को,
कुशीनगर वह पावन धाम।

चलो अब बुद्ध धाम दिखाए,
बुद्ध की करुणा अब पाये ।

ज्ञान पाकर जहांँ बुद्ध बने,
बोधगया वह पावन धाम,
धम्म चक्र गतिमान हुआ जहांँ,
सारनाथ अति पावन धाम ।

चलो अब बुद्ध धाम दिखाए,
बुद्ध की करुणा अब पाये ।

रचनाकार-
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर।

Loading...