Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 May 2023 · 1 min read

चाहिए राष्ट्रभाषा

पूरी करने को राष्ट्र की आशा
हर देश को चाहिए निज की एक भाषा
यह भाषा ही बुनती है तार
बाँधने को देशवासियों के मन
और भरने को उनमें झंकार
फिर सृजन कर नवीन साहित्य का
विश्व के सम्मुख खड़ी हो
निज राष्ट्र को प्रदान करती है ठोस आधार
मेरे राष्ट्र की भाषा हिंदी है
यह भारत के भाल पर सजी
सौभाग्यपूर्ण बिंदी है
संस्कृत की कोख से जन्मी
और सुगम ,मनोहारी साहित्य की जननी है
विशाल हृदय इसका
जैसे हो सम्पूर्ण सागर
जर्मन,फ्रांसीसी,,अंग्रेज़ी,अरबी,
और जाने कौन -कौन से
शब्दों से पटी है इसकी गागर
सबको कर लिया आत्मसात ऐसे
इसीके पुत्र-पुत्रियाँ हो ये सबं जैसे
विश्व भर में खूब बोली जाती है
पर नयी भारतीय पीढ़ी
इसे बोलने में आजकल लजाती है

अरे ,कौन कहता है ,
दूसरी भाषाऐं मत सीखो ?
किसने कहा अंग्रेज़ी छोड़ो
या जापानी मत बोलो ?
पर इसे संभालो ,
ये तो हमारी अपनी थाती है
आज हर ओर संरक्षण का जोर है
वृक्ष बचाओ,मिट्टी को सुरक्षा दो
हवा को प्रदूषण से निकालो
यही शोर सब ओर है
परंतु उपेक्षा के कारण
रो रहा हिन्दी का पोर पोर है
आगे बढ़ो ,पोंछो आँसू इसके
यह पहचान है हमारी
बनो संबल इसके
यह मर गई तो अनाथ हो जायेंगे
फिर यह माँ कहाँ पायेंगे
तब क्या किसी विदेशी भाषा को
भारत की राष्ट्रभाषा बनायेंगे!!!

Loading...