Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 May 2023 · 1 min read

जिनके नौ बच्चे हुए, दसवाँ है तैयार(कुंडलिया )

जिनके नौ बच्चे हुए, दसवाँ है तैयार(कुंडलिया )
**********************************
जिनके नौ बच्चे हुए , दसवाँ है तैयार
कैसे होगा देश का , उनसे बेड़ा पार
उनसे बेड़ा पार , सब्सिडी दस- दस खाते
जिनके हैं बस एक, टैक्स चुपचाप चुकाते
कहते रवि कविराय, कीजिए बच्चे गिन के
रोको किसी प्रकार, हो रहे ज्यादा जिनके
—————————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451

Loading...