Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2023 · 1 min read

चाय दिवस की हार्दिक शुभकामनाए..✍️✍️

चाय की गरमगरम चुस्की,
मीठी मस्ती भरी तड़प लेती।
उठ जाती है मन की उदासी,
जैसे खिल उठे हों ये फूल प्यासी।

चाय की प्याली धुआँ सा उठती,
मन को भर देती खुशियों से भरती।
ठंडी धूप में हो रही थी तपिश,
चाय ने बना दिया दिल का आस्था।

चाय की खुशबू सबको भाती,
दिन भर के काम को रोशन करती।
बैठे-बैठे मुझे चिंता ही चिंता,
चाय की चुस्की में मिट गई सब विचार।

दोस्तों के साथ चाय की मस्ती,
हंसी-मजाक का वो स्वाद विशेष।
आज तो चाय के बिना दिन नहीं होगा,
इसकी लत कभी नहीं जाएगी छोगा।

आधा जिन्दगी बिताई है चाय के साथ,
जबरदस्ती के कामों की जंग लड़ी है।
चाय की एक झलक ने रोशनी बिखेरी,
सबके दिल में खुशियों की डेढ़ी बढ़ी है।

चाय की चुस्की से है दोस्ती नई,
बातें आजीवन होंगी यादगार।
चाय के नजरिए से जीवन जाएगा,
प्यार और खुशियों से होगा प्यारा।

विशाल बाबू..✍️✍️

Loading...