Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2023 · 1 min read

गुमानी एहसास

कई एहसास बिन बताए ही
ख्वाबों में आकर,
गुफ्तगू करके चले गए।

थकी थकी पलकें
यूँ मुरझाई पलकें,
ढक लेती हैं
जब जब आंखों को आहिस्ते से,
तो ख्वाबों की दुनिया का
एक दरवाज़ा खुलता है,
वो जहां अनजान लगता है,
समुद्र का किनारा लगता है,
दूर गगन का तारा लगता है।

वो दुनिया कभी सुनहरी लगती है,
कभी कभी रात अंधेरी लगती है,
कभी डर के साये में
सपनों की दुनिया दिखती है,
कभी हूर के आगोश में
चंद लम्हों की उम्र गुज़रती है।

कभी यहीं,
ख़ौफ़ज़दा होकर नज़रें मेरी
इधर उधर दौड़ती हैं,
ना जाने किस से डरती हैं
किस से खुद को बचाती हैं।

जिनसे मिले हुए बरस बित गए
अचानक ही वो करीब आ जाता है
साथ अपने अतीत की सुराही ले आता है
उसमें से कुछ यादों को निकाल
वो ख्वाबों को महका जाता है,
कभी बद ख़्याल,
वो सिरहाने छोड़ जाता है।

मगर कुछ ख़्वाब ऐसे भी हैं
जो आये, रुके,
थोड़ा परेशान किए,
अपना ही गुमान किए,
कुछ नमी के वास्ते,
कुछ हँसी के वास्ते,
सवालों पे सवाल किये
और फिर अचानक ही
बीच राह में
भटके पथिक की तरह
मन के भीतर एक टिस छोड़ गए।

कई एहसास बिन बताए ही
ख्वाबों में आकर
गुफ्तगू करके चले गए।

शिवम राव मणि

Loading...