Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2023 · 1 min read

सच का कोई मूल नही है (नवगीत?

नवगीत –5

सच का कोई मूल नही है।
__________________

धूप सेंक कर
झर जायेगा
सच कनेर का फूल नही है ।

झाँक रही
पूरब से संध्या
भावी का आश्वासन पाकर
खलिहाने में
खेल रहा है
मटमैला तन ढांक दिवाकर
देख रुआंसी
नई सभ्यता
दीवारों की फटी बिवाई
बूढ़ी अम्मा
ढांक रही है
सच कड़वा पर सूल नही है ।

परखच्चे
तक सुबक रहे है
बूढ़ेपन से होकर चोटिल
भिनसारे से
खींच रहे हैं
बाबू वही पुरानी सइकिल
मुंह फैलाए
घर के खर्चे
बाट जोहते है बटुए का
जिम्मेदारी
का ये बोझा
अब उनके अनुकूल नही है ।

निजी स्वार्थ की
बैसाखी पर
झूठ अकड़ता पाकर आदर
सच का आयुध
भेद रहा नित
मृषा निशा की विस्तृत चादर
संबल की
पगडंडी पकड़े
अनुमानों संग बढ़ता जाता
बेसुध ,निर्भय
शांतिप्रिय इस
सच का कोई मूल नही है ।

~रकमिश सुल्तानपुरी

Loading...