Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2023 · 1 min read

अब मेरे गाॅंव में

अमीरों का शासन है अब मेरे गाॅंव में
लगते यहाॅं मेले अब वर्दी की छाॅंव में

कभी स्याह रात कभी धूप निकल आती है
कभी रौद्र गर्जन सुन छाती फट जाती है
कलेजा लग जाता है कभी कभी दाॅंव में
लगते यहाॅं मेले अब वर्दी की छाॅंव में

चरवाहे पोखर में नहाने न जाते हैं
पोखर में मगरमच्छ मौज अब मनाते हैं
लंगर भी पड़े हैं अब लंगड़ के पाॅंव में
लगते यहाॅं मेले अब वर्दी की छाॅंव में

होली दीवाली ईद बकरीद सूनी है
बैसाखी क्रिसमस की खुशी हुई खूनी है
भेड़ियाधसान गाॅंव कूद रहा खाॅंव में
लगते यहाॅं मेले अब वर्दी की छाॅंव में

देवदूत आते, वरदान साथ लाते हैं
वर फलित होने की अवधि बता जाते हैं
बायस जन पाते मोद नित्य काॅंव-काॅंव में
लगते यहाॅं मेले अब वर्दी की छाॅंव में

— महेशचन्द्र त्रिपाठी

Loading...